कपड़ा कढ़ाई कारखाने में लगी आग, दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू


कानपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के अनवरगंज थानाक्षेत्र में स्थित कपड़ों की डिजाइन व पार्टस बेचने वाली कारखाने में आग लग गई। आग की लपटें देख क्षेत्रीय लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान होने की बात मालिक कह रहे हैं। 
जानकारी के अनुसार अनवरगंज स्थित लाटूश इलाके में फैज की एक मार्केट की ऊपरी मंजिल में कपड़ों के ऊपर कम्प्यूटर से कढ़ाई का काम किया जाता है और कुछ पार्ट्स बेचे जाते हैं। रविवार की देर रात बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग बिल्डिंग के दूसरे मंजिल में बनी फैज की कपड़ों की डिजाइन बनाने वाले व पार्ट्स बेचने वाले कारखाने में जा पहुंची और आग की लपटें उठने लगी। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों को घनी आबादी में होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। राहत की बात यह रही रविवार होने के चलते मार्केट बन्द थी। जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था। 
फायर अधिकारी एम. पी. सिंह ने बताया कि अभी इस आग से क्या और कितना नुकसान हुआ है यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन देखने से ऐसा लगता है कि लाखों का नुकसान का हुआ है। इनके पास फायर एनओसी नहीं है। जिसके चलते उनको एक नोटिस दिया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जा रही है।