- अंधेरे के चलते गिरफ्तार अभियुक्तों का एक साथी भागने में हुआ सफल
- गिरफ्तार अभियुक्तों पर कानपुर सहित फतेहपुर जनपदों में एक दर्जन से अधिक दर्ज हैं मुकदमें
कानपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में हत्या की घटना में गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर सबूत जुटाने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने फायर झोक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर पर लगने के बाद बदमाश को साथी समेत कर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक साथी भाग निकला। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को लेकर हत्याकांड का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने सोमवार को बताया कि बीते माह एक नवम्बर को घाटमपुर थानाक्षेत्र में कुंदौली भट्ठे के निकट परचून दुकानदार राम बहादुर सिंह की हत्या कर दी गयी थी। परिजनों की ओर से चिल्ली के धर्मेन्द्र उर्फ सिफ्फल, राज कुमार उर्फ पुन्नू व अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए घाटमपुर क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के साथ घाटमपुर थाना पुलिस को लगाया था। पुलिस टीम ने रविवार की देर रात तीनों हत्याभियुक्तों के इलाके में होने की जानकारी पर घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को लेकर पुलिस साक्ष्यों को जुटाने के लिए उन्हें लेकर कुंदौली भट्ठे के पीछे खेत में कुंए के पास लेकर पहुंची। तभी हत्याभियुक्त धर्मेन्द्र ने कपड़ों, आधार कार्ड व तमंचे की बरामदगी के लिए ईंटों के पीछे हाथ डाला और वहां रखे तमंचे को निकालकर पुलिस पर फायर झोक दिया। फायर करते ही पुलिस के साथ पकड़े गये अभियुक्तों के साथी भी भागने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की गोली धर्मेन्द्र के पैर में जा लगी। जबकि साथी राजकुमार पुन्नू को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। इस बीच तीसरा साथी अमर सिंह अंधेरे में भाग निकला।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस पार्टी ने धर्मेन्द्र को घेरकर दोबारा पकड़ते हुए साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस के साथ हत्या में प्रयुक्त कपड़े बरामद कर लिए गए हैं। घायल बदमाश को पीएचसी भीतर गांव में उपचार के बाद कोर्ट में पेश कर साथी समेत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी धर्मेन्द्र के खिलाफ कानपुर और फतेहपुर के अलग-अलग थानों में 14 मुकदमें दर्ज हैं।